Thursday, October 9, 2014

मौसम 'गजब'


कल देर रात बारिश के बाद - दिल्ली और आसपास का मौसम 'गजब' का हो गया है ! इस मौसम का मज़ा तब और बढ़ जाता है - जब बच्चे स्कूल न जाएँ - बड़े काम पर न जाएँ ...:)) घर में ढेर सारे रिश्तेदार आये हों ....बड़े पलंग के चार कोना पर ...रजाई के चार कोना को पकडे ..माँ ..फुआ ..चाची ..मामी ....एक लगातार ..गप्प गप्प और गप्प ...बाहर बरामदा में ..चाचा / फूफा / मामा जैसे लोग ..बेंत की कुर्सी पर ..चुकुमुकु बैठ ..खादी का बड़ा उनी चादर ओढ़े ..मफलर लगाए ...एक लगातार गप्प ..गप्प और गप्प ! ठंडी ठंडी हवा ...किचेन से बरामदा तक आने में चाय ठण्ड हो जाए ...सुबह दस बजे तक कितने चाय ..कोई ठिकाना नहीं ...इसी बीच ...कोई बड़ा भाई ..स्कूटर स्टार्ट कर ..'मटन' लाने ....चलोगे ...पूछा नहीं की उसके स्कूटर पर ...पीछे लटक गए ...फांद गए ...अभी स्कूटर फर्स्ट गेयर में ही ...पीछे से चाची ने जोर से कहा ...'दो किलो ..प्याज़' भी :)) 
आज भी आप लोग काम पर आये हैं ?? 


@RR - १७ जनवरी - २०१३ 

No comments: