Tuesday, September 30, 2014

कॉरपोरेट हॉस्पिटल , कॉरपोरेट मीडिया , कॉरपोरेट वकील , कॉरपोरेट सिनेमा प्रोडक्शन , कॉरपोरेट टीउशन इन्स्टिच्युट ..............


कॉरपोरेट हॉस्पिटल , कॉरपोरेट मीडिया , कॉरपोरेट वकील , कॉरपोरेट सिनेमा प्रोडक्शन , कॉरपोरेट टीउशन इन्स्टिच्युट ....उफ्फ्फ्फ़ ...जहाँ कॉरपोरेट शब्द नज़र आ जाता है ...समझिए 'गला रेंता' गया ..इनके आगे रोज 'मुर्गी/ बकरा' को हलाल करने वाला भी फेल है ! 
कॉरपोरेट हॉस्पिटल को देखते ही दिल धक् धक् करने लगता है ..मालूम नहीं कितना का बिल बनेगा ..मुजफ्फरपुर के जुरन छपरा मोहल्ले में खेलते हुए ..मेरा हाथ टूट गया ..पिता जी घर पर् नहीं थे ..दोस्तों के साथ ही एक हड्डी वाले डाक्टर साहब के यहाँ चले गए ...प्लास्टर लग् गया - बात खत्म ! कुछ वर्ष पहले ठीक वैसे ही मेरे 'पुत्र महोदय' का हाथ टूट गया ..'कॉरपोरेट हॉस्पिटल' में गया - तब पंचम् वेतन आयोग वाला तन्खाह उठा रहा था ...दो महीना का तन्खाह उस 'कॉरपोरेट हॉस्पिटल' को मंदिर समझ 'चढ़ा' आया ..लेकिन 'फील' बढ़िया हो रहा था ...कहाँ मुजफ्फरपुर में चौकी वाला नर्सिंग होम ..कहाँ नॉएडा का वो पञ्च सितारा वाला कम्फर्ट ...पुत्र के हाथ टूट जाने पर् फोन पर् बार बार अपने पिता जी से यही बोलता रहा - 'पापा ..ई डाक्टर ..डाक्टर कम ..दुकानदार ज्यादा लग् रहा है' ! आज भी मेरा दिल पटना - मुजफ्फरपुर - दरभंगा के डाक्टरों पर् ज्यादा विश्वास करता है ! पत्नी बीमार हो गयीं - मै बोला - चलिए 'पटना' ..वहीँ दिखवा लीजियेगा ...यहाँ तो सब डकैत है ! 'मगध' पकड़ के अगले दिन - हम सपरिवार पटना में थे ! 
रैनबैक्सी वाला ..कंपनी बेच ..आज कल यही काम कर रहा है - जांच घर - हॉस्पिटल ..कहता है 'ब्रांड' बिकेगा ! सरकार दवा के पीछे पड़ गयी है ..मार्जिन कम हो रहा है ...स्कूल के बाद हॉस्पिटल ही सबसे ज्यादा प्रोफिट का धंधा है ..सरकार अभी चुप है ...'मेडिकल टूरिज्म' को बढ़ावा मिल रहा है ! आईपीएल खिलाड़ी की तरह 'एम्स' के डाक्टर की बोली लगती है ..कोई चार करोड़ में तो कोई पांच करोड़ में ...अब वो डाक्टर इतना दबाब में होता है की ..उसको 'मरीज' का 'गला' रेंतने के अलावा कोई उपाय नहीं है ....
मालूम नहीं 'शिव नारायण बाबु' जैसा मसीहा कब पैदा लेगा ...जिसके दिल में गरीबों के लिये दर्द होगा ....

@RR - 23 अप्रैल २०१२ 

No comments: