Saturday, September 27, 2014

छठ - नहाय खाय

#. छठ - नहाय खाय
आज नहाय - खाय है ! हल्का ठण्ड ! कुहासा भी है ! कम्बल से बाहर निकला तो देखा - दरवाजे पर हुजूम ! बाबा का खादी वाला शाल ओढ़ - चाचा का हवाई चप्पल ले के ...बाहर ! कुर्सियां सजी है - लोग बैठे हैं ! 
अहा ...मिंटू चाचा ...एक कुर्सी पर चुप चाप ! सीधे जा कर उनको 'गोर' छू कर प्रणाम - चाचा ...आपका बाल सफ़ेद हो गया ...हंसने लगे - बोले ....तुमको गोद में खिलाया - अब जब तुम चालीस 'टप' गए - फिर हमारी क्या अवकात ! 
दरवाजा पर सब लोग हंसने लगे ! बड़ा ही मनोरम दृश्य ! 
'मिंटू' चाचा - सब याद है ! कुछ पढ़ लिख 'हैदराबाद' चले गए ! घर के सबसे बड़े लडके ! पिछले तीस साल से हर साल - छठ पूजा में गाँव आना ! अजब ढंग है - सुबह सुबह चार बजे ही - गाँव में घुस जाते हैं - लोग कहता है - गाँव में घुसते वक़्त - अपना जूता खोल देते हैं - पिछला साल हम पूछे - ऐसा क्यों चाचा ? बोले - इ मंदिर ह ( यह मंदिर है ) - बाप दादा का जगह है ! कभी कोई मुझे खोदेगा - तब मेरा जड़ यहीं मिलेगा ! जड़ है ..तभी हम और तुम हैं ! 
मिंटू चाचा चार्टेड प्लेन से चलते हैं - गाँव में किसी को नहीं पता - बताना भी नहीं चाहते - हैदराबाद में पचास करोड़ का अपना बंगला है ! गाँव आने पर - वही हाफ कुरता - पायजामा ! हम पूछे - कब तक गाँव आईयेगा - एक दिन छुट जायेगा ..सब ! उनका आँख भर गया - कहने लगे - 'जब ले माई बिया' ( जब तक माँ जिन्दा है ) ! 
तब तक एक नौजवान जेन्स और टी में - मिंटू चाचा का बेटा - अमरीका में डाक्टर - अँगरेज़ पत्नी ! आँख निचे - हाथ पीछे ! मिंटू चाचा ..भावुक हो गए ..अपना स्ट्रगल का कहानी सुनाने लगे - पढ़ते वक़्त - गाँव का कौन कौन मदद किया - कैसे किया....उनका बेटा ..चुप चाप ...आँख निचे किये ...सुन रहा है .. ! बेचारा उनका बेटा - एक तरफ से दरवाजे पर सभी लोग को - गोर छू छू के प्रणाम - मिंटू चाचा सभी से - आशीर्वाद दीं - इहे एगो बारन ! ( आशीर्वाद दीजिये - यहीं एक हैं मेरे सुपुत्र ) ! 
मिंटू चाचा बोले - चलो मेरे अंगना - चाची से मिल लो - उनका घर मेरे घर से सौ गज दूर - रास्ता में बोले - किसको दिखाएँ और क्या दिखाएँ - परस्पर श्रद्धा ख़त्म हो जायेगा - जो क़र्ज़ माथे पर है - किस धन से चुकाएं ....आँगन में चाची ...मचिया पर ...हंसी मजाक ...स्टील के कप में... एक कप चाय ..मिला ..निमकी के साथ ! 
बाहर निकल - मिंटू चाचा से - हम पूछे - कब तक गाँव आईयेगा - एक दिन छुट जायेगा ..सब ! उनका आँख भर गया - कहने लगे - 'जब ले माई बिया' ( जब तक माँ जिन्दा है ) ! 
~ 16 November - 2012 

No comments: